लाखों की लागत से निर्मित गोदाम का नहीं हो रहा कोई उपयोग

लाखों की लागत से निर्मित गोदाम का नहीं हो रहा कोई उपयोग

By RAJKISHOR K | December 25, 2025 7:39 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित 500 एमटी क्षमता के गोदाम अनाज रखने के पूर्व जर्जर हो गया. पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में लाखों खर्च कर वर्ष 2012 में पांच सौ एमटी क्षमता के भंडार गृह अथवा गोदाम बनाया गया था. लोकल मजदूर को रोजगार के साथ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली का अनाज हो या स्वावलंबी साहकारिता विभाग का धान या चावल हो बिहार सरकार का सरकारी अनाज रख सके. पर बिचौलिया हावी रहने के कारण किसी तरह का सरकारी अनाज प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं रहने दिया गया.मजदूरों को रोजगार नहीं मिल सका. पूर्व खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने पांच सौ एमटी क्षमता के भण्डार गृह का निर्माण कराया था. जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री सह स्व बिनोद कुमार सिंह ने किया था. पूर्व में कुछ महिनों के लिए अनाज गोदाम में रखा गया था. गोदाम चालू कर पुनः बंद कर दिया गया था. जो अबतक चालू नहीं किया गया. जिससे गोदाम दिन प्रतिदिन जर्जर होते जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर पांच सौ एमटी क्षमता वाली गोदाम को चालू कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है