67229 बच्चों को पोलियो का टीका देने का लक्ष्य

67229 बच्चों को पोलियो का टीका देने का लक्ष्य

By RAJKISHOR K | December 6, 2025 6:55 PM

पोलियो का टीकाकरण को लेकर 13 दिसंबर को निकलेगी जागरूकता रैली कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में रूटीन इम्यूनाइज़ेशन को प्रभावी बनाने, एमआर 1 एमआर 2 व जीरो डोज़ इम्प्लीमेंटेशन प्लान के साथ दिसंबर में होने वाले एसएनआईडी राउंड की तैयारी को लेकर बीएलटीएफ बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की. इसमें एमओआईसी, एसएमओ-डब्ल्यूएचओ, सीडीपीओ, बीएचएम, जीविका, एलएस, बीएमसी व डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 से 18 दिसंबर तक पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. शून्य से पांच आयु वर्ग के 67,229 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. 63,920 घरों को कवर किया जायेगा. अभियान में 152 हाउस-टू-हाउस टीमें, 17 ट्रांजिट टीमें और दो मोबाइल टीमें लगायी जायेंगी. टीमों में 132 सेविकाएं व 162 आशा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. यदि किसी टीम में सेविका या आशा अनुपस्थित रहती है, तो उनकी जगह जीविका दीदी की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. लोगों में जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों तक टीका पहुंचाने के उद्देश्य से 13 दिसंबर को पोलियो रैली आयोजित की जायेगी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, चिकित्सा प्रभारी कोढ़ा अमित कुमार आर्य, शामिरा परवीन सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है