रोजगार मेले के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रोजगार मेले के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By RAJKISHOR K | December 6, 2025 7:29 PM

बलरामपुर रोजगार मेले के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया गया. प्रचार वाहन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों को इस रोजगार मेला के बारे में जानकारी देगा. ग्रामीण व दूर दराज क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार देने व स्वरोजगार के प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए जीविका बलरामपुर की ओर से 9 दिसंबर को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजित किया जायेगा. यह रोजगार मेला तेलता स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा. 18 से 35 साल तक के युवाओं को जीविका संगठित क्षेत्रों में रोजगार पाने का अवसर मिलेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मिथुन कुमार रजक, प्रबंधक रोजगार अमित सागर, सुक्ष्म प्रबंधक राकेश पांडे, प्रबंधक बीमा मौसम कुमारी, सीएलएफ कि जीविका दीदी के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन में मेला के लिए हरी झंडी दिखाकर रोजगार रथ को रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है