ठंड में अलाव की व्यवस्था से लोगों को मिल रही राहत

ठंड में अलाव की व्यवस्था से लोगों को मिल रही राहत

By RAJKISHOR K | December 25, 2025 7:37 PM

बरारी नगर पंचायत के वार्ड पार्षद राधिका देवी ने वार्ड नौ की गलियों एवं गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे वार्ड वासियों व राहगिरों के लिए आधा दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की. वार्ड पार्षद के साथ अन्नू भारती सहित वार्ड के युवा भी अलाव की व्यवस्था में सहयोग किया. अन्नू भारती ने बताया कि एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के कारण गरीब लोगों जिनके पास कम वस्त्र है. उन्हें अलाव की काफी जरूरत है. अलाव की व्यवस्था उन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. ताकि ठंड से उन्हें राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है