मानदेय नहीं मिलने से संयंत्र संचालक 15 जून से हड़ताल पर गये, जलापूर्ति ठप
मानदेय नहीं मिलने से संयंत्र संचालक 15 जून से हड़ताल पर गये, जलापूर्ति ठप
अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद में नल जल योजना के तहत लगाई गई संयंत्र संचालकों की एक वर्ष से मानदेय नहीं मिलने पर संचालकों ने रविवार से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद कर दी है. संयंत्र संचालक 15 जून से हड़ताल पर चलें गये. रविवार को सैकड़ो घरों में जलापूर्ति बाधित रहा. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचने के लिए प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक संयंत्र लगाई गई है. प्रतिदिन जलापूर्ति के लिए संयंत्र संचालक भी रखी गई है. जिसमें प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड संख्या 3, 4, 8, एवं 9 के जल संयंत्र के आठ संचालकों ने 13 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने का आरोप लगाते हुए 15 जून से जलापूर्ति बंद कर दिये हैं. जल संयंत्र के संचालक प्रदीप कुमार बोशाक, राहुल कुमार, वाल्मीकि सिंह, नागेंद्र कुमार बोशाक, फैजल, यशवंत कुमार, करण कुमार पाल, पवन कुमार झा ने बताया कि वे लोग वाटेक ग्रिपो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के तहत जल संयंत्र का संचालन करते हैं. प्रत्येक दिन निर्धारित समय पर संयंत्र को चालू कर जलापूर्ति करते हैं. उन्हें 3200 रुपया प्रति माह मानदेय मिलता है. लेकिन विगत 13 माह से मानदेय की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. मानदेय भुगतान को लेकर कई बार पत्र लिखा गया है. इसके बावजूद भी मानदेय की भुगतान नहीं की जा रही है. तब जाकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. आगे कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी कटिहार एवं जिला लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पदाधिकारी कटिहार को लिखित आवेदन दिया गया है. उधर शालिग्राम सिंह, सहदेव, रमेश, कुणाल, राजू आदि ने बताया कि गर्मी के मौसम में जलापूर्ति नहीं होने से परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि आठ ऑपरेटरों के लंबे समय से मानदेय की भुगतान नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है. संबंधित संवेदक से बात कर जल्द ही सभी संचालकों का मानदेय की बकाया राशि का भुगतान कराया जायेगा. शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
