35 दिनों से अपहृत को पुलिस ने सकुशल किया बरामद बरामद
35 दिनों से अपहृत को पुलिस ने सकुशल किया बरामद बरामद
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के इमली टोला निवासी जहरूल अली, पिता एनुअल हक को कुछ लोगों ने अक्तूबर में अपहरण कर लिया था. इस बीच जब उनकी पत्नी को इस घटना की पता चला तो मनसाही थाना को आवेदन देकर पति के लिए सह कुशल बरामद व आरोपित पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मनसाही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 161/25 दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी. इस दौरान अपहृत व्यक्ति को तलाशने में पुलिस के नाको दम हो गयी. अंत समय में थाना के पदाधिकारी पुअनि ओम प्रकाश कुमार महतो के द्वारा अपहृत व्यक्ति जहरूल अली को सकुशल बस्तौल चौक से बरामद करने में सफलता मिली. इस दौरान दिए आवेदन में मुख्य आरोपित कास्त हाबर निवासी तालिब व जफर सहित अन्य को बनाया है जो अब तक सभी घर से फरार है. वहीं पुलिस ने कहा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
