रोतैय के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं कर लगरसर नारा, प्रदर्शन
रोतैय के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं कर लगरसर नारा, प्रदर्शन
– ग्रामीणों ने कहा आजादी के 78 वर्षों बाद भी आवागमन के लिए सड़क तक नहीं बन सकी कदवा प्रखंड के रोतैय गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर वोटिंग का वहिष्कार करने की बात कही है. इस बीच कदवा प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के विकास कार्यों की हकीकत अब खुलकर सामने आने लगी है. क्षेत्र के कई इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से नाराज ग्रामीण अब चुनावी बहिष्कार के मूड में हैं. गेठौरा पंचायत अंतर्गत रोतैय गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, कदवा को ऑनलाइन संयुक्त आवेदन भेजकर अपने निर्णय की जानकारी दी है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि आज़ादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके गांव तक सड़क नहीं बन पायी है. कई बार संबंधित विभागों से गुहार लगाने और हर चुनाव में आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. गांव के बूथ संख्या 108 के सैकड़ों मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर कहा हर चुनाव में झूठे वादे कर हमें ठगा गया है. अबकी बार हमलोग वोट नहीं देंगे. गांव में सड़क नहीं बनेगी. तब तक किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार भी नहीं होने देंगे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो उनका यह वोट बहिष्कार अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
