मोंथा तूफान व बारिश से धान की फसल को पहुंची क्षति

मोंथा तूफान व बारिश से धान की फसल को पहुंची क्षति

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 6:49 PM

बलिया बेलौन मोंथा तूफान का असर क्षेत्र में लगातार हो रही बुंदाबांदी बारिश और हवा चलने से धान की खेती प्रभावित हुई है. मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने बताया सैकड़ों एकड़ में लगी धान की खेती प्रभावित हुई है. किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. सीओ के द्वारा धान की फसल में हुई क्षति का आंकलन कर फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी है. तीन दिनों से लगातार बारिश होने से और हवा चलने से धान का फसल जमीन में गिर गया है. अभी धान की फसल तैयार होने वाला था. अंतिम समय में बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़क कीचड़युक्त हो गया है. लोगों को घरों से निकलना कठिन हो गया है. बेमौसम बारिश होने से सब्जी, आलू सहित रब्बी फसल की बुआई में देरी होने की संभावना से किसान परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है