विद्यालय के रात्रि प्रहरी ने मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपा
विद्यालय के रात्रि प्रहरी ने मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपा
कोढ़ा प्रखंड के खेरिया गांव में मंगलवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से शिक्षा संवाद, शिक्षा, न्याय, भागीदारी और जाति जनगणना आयोजित किया गया. इस अवसर पर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन विधायक डॉ शकील अहमद खान को सौंपा. जिला सचिव फिरोज खान के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा़ प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी बिना किसी सेवा सुरक्षा, तय मानदेय या स्थायी व्यवस्था के वर्षों से काम कर रहे हैं. रात्रि प्रहरियों के लिए स्थायी पद सृजित कर उन्हें योग्यता के अनुसार परिचारी या लिपिक पद में समायोजित करने, न्यूनतम मजदूरी कानून के तहत वेतन तय कर सीएफएमएस प्रणाली से ससमय भुगतान करने, रात्रि प्रहरियों को सुरक्षा किट प्रदान कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल करने, उनकी सेवा अवधि को 60 वर्ष तक सुनिश्चित कर नियमित करने तथा सेवा पुस्तिका जारी करने की मांग शामिल है. डॉ शकील अहमद खान ने रात्रि प्रहरियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया वे इसे विधानसभा और संबंधित विभागों के समक्ष प्रमुखता से उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
