आशीर्वाद लेने श्री विष्णु मंदिर पहुंची नवनिर्वाचित विधायक
आशीर्वाद लेने श्री विष्णु मंदिर पहुंची नवनिर्वाचित विधायक
बारसोई विधानसभा चुनाव 2025 में विजय प्राप्त करने के बाद बलरामपुर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी ने शनिवार की शाम बारसोई स्थित अतिप्राचीन श्री विष्णु मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु, शिव परिवार, हनुमान जी तथा युगल सरकार का आशीर्वाद लिया. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया. विधायक संगीता देवी ने पूजा के बाद कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता के विश्वास की जीत है. क्षेत्र में शांति, भाईचारा और सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रार्थना की और कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. चूंकि संगीता देवी पहले से ही महिला मंडली की सक्रिय सदस्य रही हैं. जीत पर महिला मंडली में खास उत्साह नजर आया. महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. महिला मंडली की सदस्य रेखा गुप्ता, पिंकी गुप्ता, रीना साह, रीना भगत, सागरिका दत्त, अंजली साह, आशा देवी, किरण साह, संजना ठाकुर, मनीषा महतो, कुमकुम साह, रीना गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुमन भगत सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
