नवजात आंगन में बाढ़ के पानी में डूब कर हुआ बेहोश

नवजात आंगन में बाढ़ के पानी में डूब कर हुआ बेहोश

By RAJKISHOR K | August 11, 2025 7:33 PM

कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के गांधी ग्राम बिंद टोली गांव में आंगन के बाढ़ में डेढ़ वर्षीय नवजात डूब गया. नवजात डूब कर बदहोस हो गया था. परिवार के लोगों ने नवजात को आनन- फानन में उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया. पीएचसी में उपचार बाद नवजात को विशेष चिकित्सा के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाढ़ में डूबा नवजात प्रिंस कुमार पिता दीपक कुमार थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम का निवासी बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है