एनडीए की सरकार ने बिहार को अंधेरे से उजाले में लाया, सम्राट
एनडीए की सरकार ने बिहार को अंधेरे से उजाले में लाया, सम्राट
अब हर प्रखंडों में खुलेगा डिग्री कॉलेज कोढ़ा (कटिहार) उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को कोढ़ा प्रखंड के विषहरिया पंचायत के शिशिया हाई स्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि आप सबने 2020 के विधानसभा चुनाव में कविता पासवान को जिताया था. तभी बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी. इस बार फिर से आशीर्वाद दीजिए ताकि बिहार आगे बढ़ सके. उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया. 2005 से पहले बिहार में शिक्षा और सड़क व्यवस्था का बुरा हाल था. लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने इसे सुधारने का ऐतिहासिक काम किया. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में केवल 8000 किलोमीटर सड़क थी, जो आज डेढ़ लाख किलोमीटर से अधिक हो चुकी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा लालू कहते थे बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी बनेंगी. लेकिन ओमपुरी के गाल जैसी बना दीं. अब वह वक्त बदल गया है. हर पंचायत में हाई स्कूल, हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज का वादा सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने अब तक 8000 पंचायतों में हाई स्कूल का निर्माण कराया है. अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगले दो वर्षों में हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज स्थापित हो. उन्होंने जनता से अपील की कि कविता पासवान को जिताइए, ताकि कोढ़ा विधानसभा में विकास की यह गति जारी रहे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार में मात्र 17 लाख घरों में बिजली थी. जबकि आज 2 करोड़ 14 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला है. हाल के महीनों में जारी बिजली बिलों में 1 करोड़ 70 लाख परिवारों का बिल जीरो आया है. क्योंकि 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त कर दी गई है. कहा कोई माई का लाल आपका 10,000 महिला सहायता राशि रोक नहीं सकता. कांग्रेस व लालू परिवार पर सीधा हमला सम्राट चौधरी ने कांग्रेस व आरजेडी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी मौजा पहनकर मखाना के खेत में उतरते हैं. उन्हें किसान की पीड़ा क्या समझ आयेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में भारत को लूटा. जबकि मोदी और नीतीश की जोड़ी ने हर परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए बोले लालटेन का जमाना गया. अब एलईडी का युग है. लालू प्लस टेन मतलब लालू और उनके नौ बच्चे यही है लालटेन पार्टी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया. अब बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह कुशवाहा उर्फ बिट्टू सिंह ने किया. मंच पर भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद दास, तारानंद सिंह, रामनाथ पांडे, श्यामलाल मंडल, संतोष मेहता, अजय सिंह, विधायक रविंद्र सिंह, मुखिया शंभू सिंह, दिनेश मेहता व अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
