मनिहारी विधानसभा में सौ करोड़ से अधिक का सड़क का शिलान्यास व उदघाटन मंत्री ने किया

मनिहारी विधानसभा में सौ करोड़ से अधिक का सड़क का शिलान्यास व उदघाटन मंत्री ने किया

By RAJKISHOR K | June 19, 2025 7:25 PM

मनिहारी मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में एक सौ करोड़ से अधिक रूपये का सड़क निर्माण का शिलान्यास व उदघाटन हुआ. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने नवाबगंज में बुधवार को शिलान्यास व उदघाटन किये. ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत पथों का कार्यारंभ किये. मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम किये. मंत्री ने कहा कि बिहार में बिकास हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार बिहार में बिकास कर रहे है. पीएम नरेन्द्र मोदी देश में बिकास कर रहे है. आज मनिहारी में 100 करोड़ से अधिक रूपये का सड़क निर्माण का शिलान्यास व उदघाटन किया गया. मंत्री ने कहा कि नवाबगंज से हरिप्रसाद दिलारपुर तक सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा. 17 करोड़ 75 लाख से कार्य होगा. हंसवर मोड़ से बलदियाबाड़ी तक एक करोड़ 13 लाख से जीर्णोद्धार होगा. पागलबाड़ी से महुअर तक सड़क का जीर्णोद्धार होगा. मौके पर विधानपार्षद अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक विजय सिंह , प्राणपुर विधायक निशा सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सूरज राय, पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष शंभु सुमन, ग्रामीण कार्य मुख्य अभियंता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता गिरिजानंद सिंह, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, जिला पार्षद सुमति देवी, भाजपा नेता कैलाश सिंह, जदयू नेता संजीव श्रीवास्तव, जदयू प्रंखड अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पंचानंद पोद्दार, नगर जदयू अध्यक्ष प्रकाश मौआर, रूपक गुहा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पोद्दार, नरेन्द्र कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष हेमंत सिंह, उषा गुप्ता, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, प्रो विरेन्द्र सिंह, अमीत तिवारी, लोजपा नेता विनोद सिंह, पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष मंजय साह, बालेश्वर सिंह, विजय कृष्ण सिंह, लोजपा नेत्री सीमा उरांव, मुकेश उरांव, मनसाही भाजपा अध्यक्ष बबन सिंह, बलराम पोद्दार, देवेन शर्मा, आरजू, पंसस संजय कुमार, सुभाष मंडल, संजय मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है