अलग-अलग संगठनों से अधिक सदस्यों को जोड़ना है लक्ष्य

अलग-अलग संगठनों से अधिक सदस्यों को जोड़ना है लक्ष्य

By RAJKISHOR K | August 11, 2025 6:35 PM

– इस वर्ष दस हजार नये बनाये जायेंगे विद्यार्थी परिषद के सदस्य कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम इकाई की ओर से सदस्यता अभियान सोमवार को विभिन्न स्कूलों में चलाया गया. 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलेगा. जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने बताया कि परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं. समाज में ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं. इस बार दस हजार सदस्यता का लक्ष्य लिया गया है. जिला सदस्यता प्रमुख रवि सिंह ने कहा कि इस सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले छात्र- छात्राओं को साथ लेकर परिषद आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करेगा. 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर कुल 10 हज़ार सदस्य बनाने लक्ष्य रखा है. विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के माध्यम से कैंपस में विभिन्न तरह के रचनात्मक, आंदोलनात्मक और संगठनात्मक कार्यक्रम किये जायेंगे. हमारा लक्ष्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है. प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख जय कुमार, नगर सह मंत्री विशाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है