कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा नहीं लौटी घर

कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा नहीं लौटी घर

By RAJKISHOR K | November 7, 2025 6:49 PM

कुरसेला थाना क्षेत्र के नबाबगंज बासा टोला गांव की दसवीं की छात्रा गुरुवार सुबह सात बजे घर से निकली वापस नहीं लौट है. छात्रा के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों के संभावित जगहों पर काफी खोजबीन किया. बावजूद छात्रा का कहीं पता नहीं चल सका. परिजन छात्रा के लापता होने को लेकर चिंतित व परेशान हैं. छात्रा के पिता ने पुत्री के लापता होने को लेकर कुरसेला थाना में तहरीर दिया है. पिता ने थाना के नाम दिये आवेदन में जिक्र किया है कि गांव के एक व्यक्ति के घर उनकी पुत्री अक्सर टीबी देखने जाया करती थी. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा है वह व्यक्ति उनके पुत्री के संबंध में बता सकता है. छात्रा के लापता होने से परिवार के लोग दुख से आहत हैं. आवेदनकर्ता ने थाना पुलिस प्रशासन से पुत्री के बरामदगी का गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है