शहर का न्यू मार्केट रोड डिवाइडर बना कचरा फेंकने का सेफ जोन

शहर का न्यू मार्केट रोड डिवाइडर बना कचरा फेंकने का सेफ जोन

By RAJKISHOR K | November 2, 2025 6:58 PM

कटिहार शहर के न्यू मार्केट रोड जो कटिहार का सबसे व्यस्त और प्रमुख बाजार में से एक है. इन दिनों बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है. सड़क के बीचों-बीच बनाया गया डिवाइडर जिसे शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया था. अब कचरा फेंकने का सेफ जोन बन चुका है. दरअसल नगर निगम ने इस डिवाइडर का निर्माण इस उद्देश्य से कराया था कि इसके बीचों-बीच फूलों और पौधों की सजावट से सड़क की खूबसूरती बढ़ाई जा सके और राहगीरों को स्वच्छ वातावरण मिले. समय के साथ इस डिवाइडर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. पौधों की जगह अब यहां सड़े-गले फल, सब्जियां, पॉलीथिन और अन्य कचरे के ढेर दिखाई देते हैं. सड़क किनारे बैठने वाले फल और सब्जी विक्रेता, दुकानदार अपनी दुकान का सड़ा-गला सामान उठाकर सीधे इस डिवाइडर के बीच में फेंक देते हैं. धीरे-धीरे यह कचरा सड़कों पर फैलने लगता है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ता है. राहगीरों का कहना है कि शाम होते-होते यह डिवाइडर कूड़े का अड्डा बन जाता है. जिससे शहर की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा है. शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम को चाहिए कि इस डिवाइडर की नियमित सफाई की व्यवस्था करें और आसपास के दुकानदारों को भी जागरूक करें. ताकि वे कचरा यहां न फेंके. यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह डिवाइडर सुंदरता बढ़ाने की बजाय संक्रमण व प्रदूषण फैलाने का केंद्र बन जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है