रेल स्टेशन कुरसेला पर ट्रेन के चपेट में आने से किशोर की मौत

रेल स्टेशन कुरसेला पर ट्रेन के चपेट में आने से किशोर की मौत

By RAJKISHOR K | November 2, 2025 7:06 PM

कुरसेला बरौनी- कटिहार रेलखंड के कुरसेला रेल स्टेशन पर रविवार शाम ट्रेन के चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार किशोर प्लेटफार्म के तीन नम्बर ट्रैक को पार कर रहा था. इसी बीच 9601 एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रहा था. जिसकh चपेट में आकर बारह वर्षीय किशोर की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. मृतक आशिक कुमार (12) पिता दिलीप मंडल थाना क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के बालू टोला गांव का निवासी बताया गया है. स्टेशन पर घटित घटना से लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के जानकारी पर मृतक के परिजन व ग्रामीण स्टेशन पहुंचे. परिजनों ने किशोर का आंशिक कुमार के रुप में पहचान किया. रेल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है