शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
बलिया बेलौन आरडीएस कॉलेज सालमारी प्रांगण में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से आयोजित साझी विकास और हमारा संविधान जनसंवाद के दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मिनहाज आलम ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान को मांग पत्र सौंपा. नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा नियंत्रण का लाभ देने के लिए विधानसभा में आवाज बुलंद करने का आग्रह किया. बिहार में जो पार्टी शिक्षकों का मांगे पूरी करेगा उनको शिक्षकों का पूरा समर्थन मिलेगा. राजद के चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे. शिक्षकों का समर्थन भी मिला. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आयी. 17 महीना सत्ता में रहते हुए वादा खिलाफ़ी कर दिया है. कांग्रेस शिक्षकों के समर्थन में आती है और मांगे पूरी होती है तो शिक्षकों का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा. विधायक ने शिक्षकों की मांग को वाजिब बताते हुए कहा विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
