वार्षिक महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

वार्षिक महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

By RAJKISHOR K | March 26, 2025 6:53 PM

बलिया बेलौन आवर आन स्कूल दनीयां आजमनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 संपन्न होने पर बुधवार को वार्षिक महोत्सव में वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र- छात्राओं के बीच प्रगति पत्र का वितरण किया. सचिव रियाज आलम ने कहा की मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है. चाहे पढ़ाई हो, या खेलकूद प्रतियोगिता, सभी के लिए मेहनत जरूरी है. वार्षिक परीक्षा में अधिकांश बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया. वार्षिक महोत्सव के मौके पर उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ साथ यहां छात्रों के कौशल विकास का भी ध्यान रखा जाता है. प्रत्येक वर्ग से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया. निदेशक मिन्हाज आलम ने अभिभावकों से कहा की सत्र 2025-26 का शुभारंभ हो गया है. छात्रों को समय पर विद्यालय भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है