गेड़ाबाड़ी चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती शुरू
गेड़ाबाड़ी चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती शुरू
कोढ़ा एनएच 31 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए कोढ़ा पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान को और तेज कर दिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को गेड़ाबाड़ी चौक व आसपास के मार्गों पर विशेष जांच अभियान चलाया. सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि एनएच 31 पर अवैध ओवरटेकिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने और हेलमेट व सीट बेल्ट का पालन न करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही थी. नाका के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों को सर्विस लेन और निर्धारित दिशा से चलने के लिए बाध्य किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान बाइक सवारों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने व ओवरलोडिंग न करने की चेतावनी दी. कई वाहन चालकों को मौके पर ही समझाया गया तथा नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
