जनसुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष का किया स्वागत

जनसुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष का किया स्वागत

By RAJKISHOR K | June 22, 2025 8:01 PM

कटिहार जनसुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ शांतनु का जिले में स्वागत किया गया. वे शाम में भागलपूर से कटिहार शाम पहुंचे. जिला कार्यालय में जहां उन्होंने जिले के युवा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. शाम 6:00 बजे कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और रोजगार, शिक्षा तथा संगठन के विस्तार पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने मीडिया से संवाद कर जनसुराज की आगामी रणनीतियों की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं में उत्साह व नई ऊर्जा देखने को मिली. इस मीटिंग मे जिला अध्यक्ष मंसूर आलम, स्टेट कोड कमेटी मेंबर सत्यनारायण शर्मा, जिला महिला अध्यक्ष सयेडा नझहट, जिल्हा मुख्य प्रवक्ता प्रणव कुमार, जिल्हा प्रभारी कुमार नरेंद्र, जिले के सभी भावी विधानसभा प्रत्याशी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है