कुरसेला के व्यवसायी पुत्र साफ्टवेयर इंजीनियर की बेंगलुरु में हादसे में मौत
कुरसेला के व्यवसायी पुत्र साफ्टवेयर इंजीनियर की बेंगलुरु में हादसे में मौत
– शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम कुरसेला कुरसेला के व्यवसायी के इंजीनियर पुत्र की बैगलौर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. बैगलौर से शव के घर पहुंचने पर परिवार के क्रंदन रुदन से माहौल गमगीन हो गया. मृतक सुशांत अग्रवाल (25) पिता अनिल अग्रवाल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती का निवासी था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह जर्मनी के एक कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. कम्पनी के कार्य से वह कुछ समय के लिए बेंगलौर आया हुआ था. बेगलौर शहर में बाइक से गुजरने के क्रम में इंजीनियर युवक पानी के टैकलॉरी से कुचला चला गया. दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत हो गयी. पोस्टमार्टम बाद शव को बेगलौर से कुरसेला लाया गया. मृतक की मां वर्षा अग्रवाल पुत्र की मौत के वियोग मे दहाड़े मार विलाप कर रही थी. होनहार युवा पुत्र के मौत ने व्यवसायी परिवार को दुख से दहला कर रख दिया. घटना की खबर पाकर व्यवसायी के घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हर कोई इस दुखद घटना से आहत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
