7.83 लीटर शराब संग तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

7.83 लीटर शराब संग तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 6:40 PM

कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक स्कूटी से 7.83 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने सुर तुलसी कॉलेज के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. मनिया की ओर से आती एक स्कूटी चालक पर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने स्कूटी रोककर उसकी तलाशी ली. स्कूटी के डिक्की से 7.83 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इस संदर्भ में तस्कर मनीष कुमार महतो पिता खगेश्वर महतो पनसेरवा थाना हसनगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है