छह वर्षीय बालक का अपहरण, सदमे में चचेरे दादा की मौत
छह वर्षीय बालक का अपहरण, सदमे में चचेरे दादा की मौत
अपहरण करने आये अपराधी व परिजनों के बीच हुई मारपीट भी समेली पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मौलानगर पंचायत में शनिवार की देर शाम एक छह वर्षीय बालक कृष्ण कुमार यादव का अपहरण कर लिया गया. परिजनों के सामने हुई अपहरण की घटना से सदमे में बच्चे के 77 वर्षीय चचेरे दादा बैजनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चे के परिजनों के अनुसार, स्कॉर्पियो से पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने पहले बच्चे के चाचा सीताराम यादव को रिवॉल्वर की नोक पर सरेंडर कराया और दरवाजे पर खेल रहे मासूम को जबरन उठाकर फरार होने लगे तो बच्चे के परिजनों व विरोधी पक्ष के बीच जमकर मारपीट भी हुई. 77 वर्षीय बैजनाथ यादव यह खौफनाक दृश्य देख नहीं सके. डर, तनाव और सदमे के कारण उन्हें डिप्रेशन और हार्ट अटैक आया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं बच्चे के अपहरण और बुजुर्ग की मौत से पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के करीब एक घंटे बाद पोठिया थाना के पीएसआई हितेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. कहा, मामले की गहराई से जांच की जा रही है. अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है. वहीं पोठिया थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बच्चे की सुरक्षित बरामदगी प्राथमिकता है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
