अंचल कार्यालय में जनता दरबार में छह मामले निष्पादित
अंचल कार्यालय में जनता दरबार में छह मामले निष्पादित
कटिहार अंचल कार्यालय में सीओ की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार आयोजित की गयी. जिसमें छह मामले का निष्पादन किया गया. सूबे में बढ़ती जमीन विवाद के मामले को लेकर जिले के सभी थानों में अंचल पदाधिकारी की अध्यक्षता में तथा पुलिस पदाधिकारी की देख-रेख में जनता दरबार संचालित होती आ रही थी. थाना में लगने वाली जनता दरबार में फेरबदल कर उसे अंचल कार्यालय में लगाने का निर्देश जारी किया गया है. उक्त आदेश के आलोक में सीओ अंशु कुमार ने राजस्व पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक पारसनाथ, अंचल कर्मी सहित पुलिस पदाधिकारी के साथ जनता दरबार संचालित किया. इस जनता दरबार में कुल सत्रह आवेदन पड़े. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेज के आधार पर सीओ ने छह मामलों का निष्पादन किया. 11 मामले लंबित रह गये. उन मामलों का दस्तावेज के आधार पर अगले शनिवार को सुनवाई कर निष्पादित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
