मनिहारी के मिर्जापुर में अगलगी की घटना में सात परिवार के घर जले
मनिहारी के मिर्जापुर में अगलगी की घटना में सात परिवार के घर जले
– सरकारी सहायता चेक का किया गया वितरण मनिहारी मनिहारी के बघार मिर्जापुर में बुधवार देर रात अगलगी की घटना में सात परिवारों के घर जल गये. इस अगलगी में विनोद कुमार यादव, लालू प्रसाद यादव, उमेश यादव, दिनेश यादव, मंजू देवी, रीना देवी, प्रताप यादव के घर जले है. बुधवार देर रात अगलगी में लाखों का क्षति हुआ है. अग्नि पीड़ितों का सबकुछ चल गया. मवेशी भी जला है. दमकल कर्मी व स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया. डाॅ विपीन कुमार, करण मानश, जयप्रकाश यादव आदि रात में पहुंचे थे. अंचल की ओर से गुरूवार को सभी अग्निपीड़ित को कीट व बीस हजार रूपये का चेक दिया गया. सीओ इस्माईल ने चेक दिये. बघार मुखिया पिंटू यादव ने अग्नि पीड़ित को सहायता मिलने पर अंचल प्रशासन को धन्यवाद दिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल, राजस्व कर्मचारी एहसान अली, लाल बाबू, प्रधान लिपिक अंजारूर हक, लिफिक खालिक, पशुपति यादव, अमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
