विधानसभा चुनाव 2025: सात विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग चुनाव प्रेक्षक नियुक्त
विधानसभा चुनाव 2025: सात विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग चुनाव प्रेक्षक नियुक्त
– मोबाइल नंबर व दूरभाष नंबर पर भी कर सकते है संपर्क कटिहार भारत निर्वाचन आयोग ने कटिहार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक की तैनाती कर दी है. साथ ही एक पुलिस प्रेक्षक एवं दो व्यय प्रेक्षक की भी तैनाती की गयी है. सभी प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर व दूरभाष नंबर भी जारी की गयी है. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ अभिषेक रंजन ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय नामदेवराव झाडे को कटिहार का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 9155047771 एवं 06452-241013 है. जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या चार में पूर्वाह्न 10.00 से 11 00 बजे तक मुलाकात हो सकती है. जबकि आईएएस अधिकारी फटिंग राहुल हरिदास को कदवा का सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 8757997771 एवं 06452-241007 है. इनसे जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या नौ में पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक मिल सकते है. उन्होंने बताया कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पवार नर्सिंग सम्भाजी का मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 9031887771 एवं 06452-241005 है. जिला अतिथि गृह में कमरा नंबर 10 बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए में अपराहन 3:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक सामान्य प्रेक्षक मिला जा सकता है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी गिरीश शर्मा को सामान्य प्रेक्षक के रूप में तैनाती की गयी है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 8434417771 एवं 06452-255019 है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर आठ में पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे के बीच चुनाव प्रेक्षक से मिल सकते है. थ्रिलोक मनिहारी के चुनाव प्रेक्षक डीपीआरओ ने बताया कि मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थ्रिलोक चंद्र केवी को सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 8002257771 एवं 06452-241000 है. जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर तीन में अपराह्न 4:00 बजे से 5:00 बजे तक मुलाकात हो सकती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकुमार यादव को बरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है. जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर पांच में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे दिन तक उनसे मुलाकात हो सकती है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 7739743301 एवं 06452-241003 है. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रेक्षक की जिम्मेदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौतम सिंह को दी गयी है. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला अतिथि गृह में कमरा नंबर सात पूर्वाह्न 900 बजे से 1100 बजे तक मिलने का समय निर्धारित किया गया है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 9006327771 एवं 06452-241006 है. दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बासवराज तेली को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर छह में इनसे पूर्वाह्न 11.00 से दिन के 12 00 बजे तक मुलाकात हो सकती है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 8434551482 एवं 06452-241004 है. आयोग की ओर आईआरएस ऐश्वरेश भारद्वाज को कदवा, बलरामपुर व प्राणपुर का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है. जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या में व्यय प्रेक्षक से मुलाकात हो सकती है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 8541081050 एवं 06452-255010 है. जबकि कटिहार, मनिहारी, बरारी व कोढ़ा के लिए आईआरएस आर गोपालशामी को व्यय प्रेक्षक की जिम्मेदारी दी गयी. जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर 12 में इस व्यय प्रेक्षक से मुलाकात हो सकती है. इसका मोबाइल नंबर व दूरभाष संख्या 7541996762 एवं 06452-255014 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
