मानव तस्करी पर नकेल कसने को लेकर आरपीएफ ने की छापेमारी
मानव तस्करी पर नकेल कसने को लेकर आरपीएफ ने की छापेमारी
-की गयी छापेमारी में कुल 10 नाबालिग को टीम ने किया रेस्क्यू कटिहार असुरक्षित यात्रियों की सुरक्षा व मानव तस्करी को रोकने को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने 25 से 30 अक्तूबर के बीच सराहनीय सफलता हासिल की है. इस अवधि के दौरान, आरपीएफ कर्मियों ने एनएफआर के कटिहार रेल मंडल सहित विभिन्न स्टेशनों से 10 नाबालिगों 07 लड़के और 03 लड़कियां को रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को आगे की आवश्यक कार्रवाई और पुनर्वास के लिए चाइल्ड लाइन अधिकारियों, एनजीओ, संबंधित अभिभावकों और स्थानीय पुलिस को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया. 25 अक्तूबर को डिमापुर और चापरमुख की रेलवे सुरक्षा बल के टीमों ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान चलाया. इन अभियानों के दौरान, भागे हुए कुल 03 नाबालिगों 02 लड़के और 01 लड़की को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया. रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाद में सुरक्षित अभिरक्षा और देखभाल के लिए निर्दिष्ट चाइल्डलाइन अधिकारियों को सौंप दिया गया. 27 से 30 अक्तूबर तक, अगरतला, डिमापुर, किशनगंज और अलीपुरद्वार जं. की आरपीएफ टीमों ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान चलाया. इन अभियानों के दौरान, डिमापुर से 03 नाबालिग लड़के, अलीपुरद्वार जं. से 02 और अगरतला तथा किशनगंज स्टेशनों से एक-एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाद में सुरक्षित अभिरक्षा और देखभाल के लिए निर्दिष्ट चाइल्डलाइन अधिकारियों को सौंप दिया गया. कहते हैं अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल की समर्पित महिला दस्ता मेरी सहेली पहल, जो विशेष रूप से अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण पर केंद्रित है. लगातार सक्रिय और सतर्क है. इसके निरंतर प्रयासों ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. समय पर हस्तक्षेप, सतर्कतापूर्वक गश्त और विभिन्न यात्री-अनुकूल उपायों के माध्यम से यात्री सुरक्षा के आरपीएफ की प्रतिबद्धता बरकरार है. जिसमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
