बालिका एकल में रौशनी व बालक एकल वर्ग में ऋषभ विजेता
बालिका एकल में रौशनी व बालक एकल वर्ग में ऋषभ विजेता
एमजेएम महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन कटिहार एमजेएम महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का बुधवार को उत्साह पूर्वक आगाज किया गया. अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में छह कॉलेजों में केबी झा कॉलेज कटिहार, लवकुश कॉलेज प्राणपुर, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएम महिला कॉलेज, पूर्णिया काॅलेज एवं बीडी कॉलेज बारसोई के प्रतिभागियों ने भाग लिया. एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया. प्रतियोगिता का पूर्णिया विवि के खेल पदाधिकारी डॉ सीके मिश्रा, विवि के पीटीआई अनिल सिंह राठौर व एमजेएम महिला कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ श्वेता कुमारी ने संयुक्त द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया. पीयू के खेल पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने खेल को लेकर कई सुझाव छात्र-छात्राओं को दिये गये. साथ ही महाविद्यालय को यह निर्देश भी दिया कि इसे नियमित करते हुए छात्राओं के पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनाया जाये. उन्होंने रोजगार प्राप्ति का खेल एक महत्वपूर्ण जरिया बनाया. विवि के पीटीआई अनिल सिंह राठोर ने भी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए खेल के महत्वों से अवगत कराया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूर्णिमा कुमारी ने की. टेबुल टेनिस प्रतियोगिता बालिका एकल में रौशनी कुमारी पूर्णिया महिला कॉलेज विजेता रही. उपविजेता शिवानी कुमारी केबी झा कॉलेज कटिहार रहीं. बालक वर्ग एकल में ऋषभ कुमार केबी झा कॉलेज विजेता रहे. मोहित कुमार बीडी कॉलेज बारसोई उपविजेता रहे. युगल वर्ग में बालक आयुष कुमार व विशाल कुमार डीएस कॉलेज कटिहार विजेता रहे. उपविजेता के रूप में अविनाश कुमार, आनंद राज केबी झा कॉलेज रहे. बालिका युगल वर्ग में शिवानी कुमारी, मान्या पटेल विजेता रही. बालिका युगल वर्ग में उपविजेता रौशनी कुमारी, वर्षा आनंद पूणिया कॉलेज रही. खेल पदाधिकारी एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार डॉ श्वेता कुमारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की. साथ ही खिलाड़ियों को स्वस्थ मानसिकता व पूर्ण आत्मविश्वास के साथ भागीदारी को लेकर बल दिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षिका प्रीति कुमारी, डॉ राजीव कुमार सिंह, अमित धारा, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सगुफ्ता यास्मिन, कुमारी अर्चना, रणविजय पासवान, डॉ संजय कुमार, डॉ जीनत, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में चेतन वात्सयान, निशा मिश्रा, केंदूला सिंह, अरिंदम कुमार दास, राजेश कुमार दास, ओमप्रकाश, चंदन कुमार, आशुतोष कुमार दास सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
