रेडक्रास ने अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
रेडक्रास ने अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
कटिहार. गोविंदपुर पंचायत के रहमतनगर गांव में रविवार की शाम आगलगी की घटना हुई थी. घटना की जानकारी होने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में राहत वितरण सामग्री लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों अग्नीशमन विभाग के कर्मी के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका. तबतक आठ परिवारों का घर जलकर राख हो गया. घर का सारा सामान जल गया. प्रकल्प प्रमुख भुवन अग्रवाल के हवाले से जानकारी दी गयी कि बेगम खातून, गुलजार, कलीम, मुबारक, मोजीम, मसीना आदि का घर पुरी तरह जल चुका है. वे आज विस्थापित का जीवन जीने को मजबूर है. रोजी रोटी की समस्या हो गई है. प्रबंध समिति सदस्य अनिल चमरिया ने कहा कि अगलगी से बचने के लिए सजग रहने कि जरूरत है. मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति सदस्य देवराज शर्मा ने कहा कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ घर से कम से कम100 फीट की दूरी पर रखें. लालटेन व चिराग को सुरक्षित स्थानों पर रखें. उपयोग न होने पर ठीक से बुझायें. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि राहत सामग्री में 36 बर्तन का सेट, तिरपाल, साबुन, ब्रश, पेस्ट, तेल आदि शामिल है. इस मौके पर पूर्व विधायक पूनम पासवान, प्रेम राय, सरपंच हाफिज, मुखिया प्रतिनिधि वसीम अकरम, शमीम आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
