दलाल चौक नशा करने का बना अड्डा
दलाल चौक नशा करने का बना अड्डा
बरारी प्रखंड के कई क्षेत्रों में इन दिनों नशा करने व कराने को लेकर रोजाना कहीं ना कहीं मारपीट होती रहती है. इसके कारण समाज में माहौल खराब हो रहा है. आये दिन दलाल चौक बरारी नगर पंचायत अन्तर्गत है. नशा कराने का अड्डाडा गया है. किसी ना किसी कारण से नशा को लेकर विवाद होना मारपीट होता रहता है. माहौल खराब होता जा रहा है. शुक्रवार को हुए विवाद एवं मारपीट के कारण सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गयी. यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा. नशा की बात करें तो युवा पीढ़ी को नशा की लत में डालकर उसकी जिंदगी को बरबाद किया जा रहा है. प्रखंड एवं नगर पंचायत अन्तर्गत कई चौक चौराहा, बस टैक्सी टेम्पू स्टेंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल चौक, उचला चौक, बलुआ चौक, कालिकापुर, बरारी हाट सहित कई स्थानों पर नशा का खेल काफी जोरों से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
