60 सिख तीर्थ यात्री का जत्था हजुर साहिब पंजाब के लिए इंटरसिटी से पटना रवाना

60 सिख तीर्थ यात्री का जत्था हजुर साहिब पंजाब के लिए इंटरसिटी से पटना रवाना

By RAJKISHOR K | December 12, 2025 9:11 PM

बरारी प्रखंड के 60 सिखों का जत्था शुक्रवार को प्रातः कटिहार- पटना इंटरसिटी ट्रेन से पटना के लिए रवाना हुआ. ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरु बाजार काढागोला साहिब के प्रधान सरदार रंजीत सिंह, महासचिव एन सिंह, उपाध्यक्ष अर्जन सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, हेड ग्रंथी सुरजीत सिंह, गोपाल सिंह आदि ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे जत्थेदार निक्कू सिंह सहित जत्था को चाय नास्ता करा इंटरसिटी ट्रेन पर चढ़ा कर रवाना किया. 60 सिख जत्था के जत्थेदार सरदार निक्का सिंह को शिरोपा देकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नेक कार्य लिए आभार जताया. जत्थेदार निक्कू सिंह ने बताया कि सिख जत्था की तीर्थ यात्रा सचखंड हजूर साहिब के लिए जा रहे है. जहां सिख गुरु साहिबान की कुर्बानी, शहीदी स्थल का भ्रमण एवं पावन धरती को नतमस्तक होकर खुद पवित्र करना है. इलाके की संगत पावन पवित्र तीर्थ यात्रा पर जाने के क्रम में गुरूद्वारा नौंवी पातशाही भवानीपुर प्रबंधक एवं संगतों के द्वारा स्वागत ने विभोर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है