कोढ़ा नहर के पास हथियार लहराता युवक गिरफ्तार

कोढ़ा नहर के पास हथियार लहराता युवक गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 12, 2025 7:26 PM

पुलिस की टीम ने युवक के पास से कट्टा व दो कारतूस किया बरामद कोढ़ा कोढ़ा थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोढ़ा के पीछे कोढ़ा नहर पर हथियार लहराने एवं अवैध हथियार के साथ घूमने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज हांडी, पिता राजन हांडी, मूसापुर वार्ड संख्या 08, थाना कोढ़ा निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद टीम ने तुरंत छापेमारी कर युवक को हथियार के साथ धर-दबोचा. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूमने की सूचना से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल था. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है