आईएएस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने 50 वें जिलाधिकारी के रूप लिया प्रभार
आईएएस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने 50 वें जिलाधिकारी के रूप लिया प्रभार
कटिहार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने शुक्रवार को नये जिला पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण कर लिया है. प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बिनोद कुमार से 50वें डीएम के रूप में आशुतोष ने प्रभार ग्रहण किया है. प्रभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ परिचय किया तथा संक्षिप्त बातचीत की. विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है. आमलोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. सभी को मिलजुल कर काम करना है. नवस्थापित डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत जो भी लंबित कार्य हैं. उसको भी प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करना है. इस मौके पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, बारसोई के एसडीओ आकांक्षा आनंद आदि कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
