रौतारा थाना पुलिस ने तीन एनबीडब्ल्यू वारंटियों को किया गिरफ्तार

रौतारा थाना पुलिस ने तीन एनबीडब्ल्यू वारंटियों को किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 6:46 PM

कोढ़ा रौतारा थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तस्लीम पिता तालिफ, इकरामुल उर्फ नासिर पिता यूनुस, सफीक पिता यूसुफ, तीनों भोंदू टोला, चापी, थाना रौतारा निवासी है. थानाध्यक्ष लालसार बिन्द के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीनों वारंटियों को विधिवत गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद न्यायालय, कटिहार में पेश किया गया. पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से पूर्व में ही गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है