बारिश व हवा से धान की खेती को नुकसान

बारिश व हवा से धान की खेती को नुकसान

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 7:06 PM

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार से जारी रुक-रुक कर बारिश के बाद शुक्रवार व शनिवार की रात हुई भारी वर्षा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खेतों में खड़ी पकी हुई धान की फसल बर्बाद हो जाने से किसान सर पकड़ कर बैठे हैं. बारिश से पहले खेतों में लहलहाती फसल देखकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान थी. लेकिन लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. खेतों में पानी भर जाने से फसलें पूरी तरह से गिर गई हैं. कई जगहों पर सड़ने की स्थिति बन गई है. स्थानीय किसानों में सलाउद्दीन, इफ्तिखार, कैलाश बिहारी, कैलाश यादव, छंगुरी ठाकुर समेत कई किसानों ने बताया कि कई एकड़ में लगी उनकी धान की फसल बरसात से पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. कहा, अगर जल्द धूप नहीं निकली तो बचे हुए खेतों में भी फसल का नुकसान तय है. किसानों का कहना है कि इस वर्ष की फसल से उन्हें अपने कर्ज और खेती के खर्च की भरपाई की उम्मीद थी. इस प्राकृतिक आपदा ने उन्हें फिर से आर्थिक संकट में डाल दिया है. कई किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है. ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरे होने से अब किसानों को अगली फसल की बुआई में भी दिक्कतें आने की आशंका जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है