बारिश व तेज हवा ने बढ़ायी ठंड, लोग परेशान

बारिश व तेज हवा ने बढ़ायी ठंड, लोग परेशान

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 7:10 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन दिनों से मोंथा चक्रवात का असर अब दिखाई दे रहा है. बारिश एवं तेज हवाओं के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके हैं. तेज हवा व बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. तापमान में गिरावट के कारण ठंड भी काफी बढ़ गया है. बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर तथा गली मोहल्ले में जल जमाव तथा कीचड़ जमाव की स्थिति बनी हुई है. चक्रवाती तूफान के कारण क्षेत्र के किसानों की भी परेशानी बढ़ गई है. खेत में लगे फसल जो पक चुका है. उसको काफी नुकसान पहुंचा है. इस प्रकार के ठंड तथा पानी कीचड़ होने के बावजूद भी राजनीतिक सरगर्मी तेज नजर आ रहा है. सभी प्रत्याशी वोटरों को घर- घर जाकर रिझाने में लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है