रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने मनाया धूमधाम से 68 वां स्थापना दिवस

रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने मनाया धूमधाम से 68 वां स्थापना दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 7:14 PM

कटिहार एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन का 68 वां स्थापना दिवस कटिहार मंडल ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ मनाया. सुबह 10 बजे रेलकर्मियों, कार्यकर्ताओं एवं यूनियन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में झंडोत्तोलन मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने किया. मंडल सचिव रजनीश कुमार के नेतृत्व में रेलवे हॉस्पिटल में इलाजरत सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनो के बीच फल का वितरण किया. तत्पश्चात यूनियन परिसर(सभा) में उपस्थित सहायक कार्मिक पदाधिकारी अंजनी कुमार मीडियाकर्मी को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया. यूनियन के पदाधिकारी ने सभा के संबोधन के दरम्यान यूनियन अधिनियम, स्थापना, कार्यशैली, रेलकर्मियों के लिए यूनियन की आवश्यकता एवं उपलब्धियों को रखा. महामंत्री मुनीन्द्र सैकिया के विचार एवं दिशा निर्देश के साथ 68 वां स्थापना दिवस का केक काटकर एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया. कार्यक्रम में उपस्थित मंडल परिषद के सभी पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव सामान्य, तकनीकी, महिला के साथ कार्यकर्ता एवं रेलकर्मी मौजुद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है