शिक्षासेवक के हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज

प्राणपुर थाना क्षेत्र में शिक्षा यशोदा देवी की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रेमी हलचल राय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी व दबिश तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:50 PM

कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र में शिक्षा यशोदा देवी की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रेमी हलचल राय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी व दबिश तेज हो गयी है. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ टू के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से अपराधी के सुराग में जुट गयी है.

साइको किलर पुलिस को कर रही दिगभ्रमित

हत्यारोपित के द्वारा श्राद्धकर्म करते वीडियो फुटेज उसके साइको होने की पुष्टि कर रही है. मानसिक रोग से ग्रसित अपराधी ही हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर वीडियो फुटेज वह फोटो वायरल करते हैं. फिलहाल अपराधी ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने को लेकर कुछ स्थानों की वीडियो व फुटेज डाला है, जिससे अपराधी पुलिस को दिग्भ्रमित कर सके. लेकिन कटिहार पुलिस भी हत्यारोपित के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए छापेमारी तेज कर दी है तथा अपराधी के सुराग में जुट गयी है.

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा- पुलिस कार्रवाई करती तो शिक्षिका की जान बच जाती

शिक्षा सेवक यशोदा देवी की बुधवार की सुबह उसके प्रेमी ने ही चाकू से प्रहार कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी. जिस दौरान उसकी हत्या की गयी थी. उस समय घटनास्थल व उसके आसपास काफी लोगों की मौजूदगी थी. बावजूद स्थानीय एक भी लोगों ने एसकी जान बचाने का प्रयास नहीं किया. स्थानीय लोगों के बीच हत्यारोपित ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर उसकी निर्मम पूर्वक हत्या कर दी. कहते हैं एसपी——————हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से अपराधी का लोकेशन प्राप्त कर रही है. शीघ्र ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जितेंद्र कुमार, एसपी कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version