कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी

कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:04 PM

बलिया बेलौन प्रसिद्ध सुफी पीर ए तरीकत हज़रत कमरूद्दीन शाह बाबा का सालाना उर्स के मौके पर रविवार को अकीदतमंदों ने रात में चादरपोशी कर अमन शांति के लिए दुआ की. इस अवसर पर मजार शरीफ में कुल शरीफ, कुरआन खानी, फातेहा खानी के बाद चादरपोशी की गयी. कमेटी सदस्य सह स्थानीय मुखिया मेराज आलम ने बताया की पीर साहब के मानने वाले दूर दराज तक फैले हैं. यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं. उसकी मुराद पूरी होती है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स के मौके पर रविवार के शाम में कुल शरीफ, कुरआन ख्वानी, चादर पोसी के बाद का आयोजन किया. सोमवार की सुबह कुरआन खानी, फातेहा खानी के बाद अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया. उन्होंने बताया की इस मौके पर फरीदा परवीन चिश्ती, करीशमा चिश्ती के द्वारा रविवार, सोमवार के रात में मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया. मौके पर सज्जाद हुसैन, सिद्दीक, शाहिद हुसैन, हैदर परवाज़, असकन्दर, जाकीर हुसैन, सुबहान खान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है