धर्मांतरण के नाम पर मारपीट की घटना के विरोध में इंडिया गठबंधन ने किया प्रदर्शन

धर्मांतरण के नाम पर मारपीट की घटना के विरोध में इंडिया गठबंधन ने किया प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 8:00 PM

– कहा आरोपितों पर पुलिस, प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई – यदि शीघ्र सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हई तो होगा तेज आंदोलन कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर के पास हुए धर्मांतरण के नाम पर मारपीट की घटना के विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से मंगलवार को संध्या शहर के शहीद चौक पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने किया. मौके पर भाकपा विधायक महबूब आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो के साथ इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. आक्रोश प्रदर्शन करते हुए सभी ने इस घटना में धर्मांतरण के नाम पर मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि धर्मांतरण का हवाला देकर संगठनों ने आदिवासी समाज के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, न केवल मारपीट की गई है. बल्कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की गई है. जिला अध्यक्ष इशरत ने कहा कि हर किसी को अपने-अपने धर्म का सम्मान करने से कोई नहीं रोक सकता है. एक विशेष संगठन ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर जबरन प्रार्थना सभा में घुसकर आदिवासी समाज के लोगों के साथ मारपीट की. छेड़खानी भी की. जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस तरह के लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई जल्द नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होगे. विधायक महबूब आलम ने कहा कि किसी के प्रार्थना सभा में घुसकर इस तरह की बर्ताव करना यह किसने ऐसी छूट दे दी है. जिला प्रशासन इसे गंभीरता से ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि इस घटना में जो वीडियो सामने आई है. यह पूरी दास्तां बयां कर रही है. कैसे किसी संगठन के ठेकेदारों ने प्रार्थना सभा में शामिल लोगों के साथ मारपीट की, महिलाओं के साथ मारपीट की. पुलिस प्रशासन इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें. राजद के प्रधान महासचिव राजेश यादव ने कहा कि धर्मांतरण के नाम पर मारपीट करना महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार छेड़खानी करना यह सही नहीं है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि किसी के घर में घुसकर तोड़फोड़ करना मारपीट करना यह सामाजिकता नहीं है. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस प्रशासन शिथिलता बरती हुई है. यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा. इस अवसर पर आम्रपाली यादव, समरेंद्र कुणाल, श्रीलाल उरांव, ललिता तिर्की, अंबू यादव,असीम भौमिक, संतोष यादव, चंदन सिंह,अख्तर आलम बबलू, वाहिद अंसारी, पंकज तंबाखुवाला, अजहर शेख, विनोद साह, बासू लाल, आनंद सिंह, राजीव रंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है