रेलवे की जमीन पर सड़क बनाने का किया विरोध

ग्रामीणों ने उठाया जांच पर सवाल, संवेदक व जांच पदाधिकारी पर लगाया मिलीभगत का आरोप

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:06 PM

कटिहार. बघार गेट रेलवे ट्रेक के सटे रेलवे की जमीन पर सड़क निमाण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. रेलवे की जमीन पर निजी स्वार्थ के लिए हो रही सड़क निमाण कार्य को तत्काली बंद कराने को लेकर रेलवे के पदाधिकारियों से मांग की है. इसकी शिकायत डीएम से भी की गयी है. साथ ही पूर्व में की गयी शिकायत के आलोक में हुई जांच पर संवेदक व जांच पदाधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग ग्रामीणों ने की है. सड़क निर्माण अवैध रूप से ग्रामीणों में सरोज कुमार, सोनू, शेख मुन्ना, तोफेस अली, नंद कुमार, सुदर्शन यादव, भिखारी यादव, शिवनारायण यादव, दयानंद यादव, संतोष कुमार यादव, मनोज यादव, तुलसी यादव, सुरजीत यादव, अमित कुमार ने बताया कि पूर्व में उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी एनएफ रेलवे मालीगांव गुवाहाटी को बघार गेट रेलवे ट्रेक के सटे रेलवे की जमीन पर सड़क निर्माण के विरोध में आवेदन देकर शिकायत की गयी थी. अवगत कराया गया था कि मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत बघार गेट वार्ड नम्बर बारह में रेलवे ट्रेक के सटे रेलवे की जमीन पर निजी स्वार्थ के लिए सड़क का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है. उनलोगों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को भी आवेदन दिया गया था. जिस आलोक में मंडल रेल प्रबंधक कटिहार द्वारा एलइर्डल्यू अश्विनी कुमार कटिहार को जांच के लिए दिया गया था. सड़क बनाने वाले संवेदक व जांच पदाधिकारी के पूर्व से मिलीभगत होने के कारण जांच पर सवाल होता है. दोनों के आपसी मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है. आमजनों के हित को देखते हुए तत्काल बन रही सड़क को रोक कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि निगरानी जांच, एनएफ मालीगांव, अपर मंडल रेल प्रबंधक कटिहार और मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को भी दिया है. दूसरी ओर ग्रामीणों में तौफिक अली, सुमित कुमार, नंदकिशोर यादव, सरोज कुमार, मनोज यादव, मुन्ना, भिखारी यादव, दयानंद यादव, गोरेलाल यादव, संदीप कुमार यादव, निर्भय यादव, शिवनाथ यादव आदि ने पूर्व में मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराते हुए निर्माण हो रही सड़क पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी. इससे सम्बंधित आवेदन की प्रतिलिपि ग्रामीणों ने मंडल रेल प्रबंधक कटिहार,अपर मंडल रेल प्रबंधक कटिहार, रेलवे सुरक्षा बल मनिहारी को भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version