आतंकी हमला के विरोध में किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन

आतंकी हमला के विरोध में किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | April 27, 2025 6:49 PM

बलिया बेलौन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में सालमारी कॉलेज मोड़ से मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण व हाई स्कूल मैदान तक विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्र के बजरंग के सदस्य उपस्थित थे. बजरंग दल के जिला संयोजक ने हिंदुओं पर हिंसा, नरसंहार की घोर निंदा की. हिंदू समाज इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेंगा. अगर जरूरत पड़ी तो घर से हम निकल कर बॉर्डर भी जायेंगे. सरकार से मांग की कि देश में पल रहे आतंकवादी और आतंकवाद को आश्रय देने वाले देश के गद्दारों को फांसी की सजा दो. केंद्र सरकार को चेतावनी दिया कि हिंदुओं के साथ हिंसा को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा. आक्रोश प्रदर्शन के तत्काल प्रभाव से देश भर से आतंक वादियों का खत्मा सरकार करे. आक्रोश प्रदर्शन में विश्वजीत बनर्जी, कृष्ण कुमार सिंह, गिरधारी सिंह, विक्की यादव, अवधेश पोद्दार, मनोज दास, अजय सिंह, मनोज सिंह, रोहित सिंह, राजेश दास, सनी यादव, बसु सिंह, कालेश्वर शर्मा अन्य बजरंगी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है