राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित

By RAJKISHOR K | November 7, 2025 6:54 PM

कटिहार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर महासेना की ओर से खुशियां मनायी गयी. 7 नवंबर 1875 को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लिखा था. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास आनंदमठ में इस गीत को लिखा था. गीत को 24 जनवरी 1950 को संविधान में राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया. उपरोक्त बातों की जानकारी महाकाल सेना के शिवानंद ने दी. कहा, वंदे मातरम दिवस के अवसर पर महाकाल सेना ने सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया. सामूहिक चर्चा भी की गयी. राष्ट्रगान के बारे में सभी लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया. सभी लोगों ने यह प्रतिज्ञा ली कि हम अपने राष्ट्रगीत एवं राष्ट्र धर्म का सम्मान करेंगे. राष्ट्र के प्रति वफादार रहेंगे. अपनी सभ्यता संस्कृति के प्रति भी वफादार रहेंगे. किसी भी परिस्थिति में हम अपने राष्ट्र के साथ धोखेबाजी नहीं कर सकते. महाकाल सेना के संजय खरवार, अज्जू मुंडा, रोहित खरवार, मनोहर कुमार, प्रसनजीत कुमार, महाकाल सेना की बहुत सारे सदस्यों ने भाग लिया. सामूहिक रूप से वंदे मातरम गायन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है