बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा

कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभा भवन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मंटू चंद्र दास ने की.

By RAJKISHOR K | June 3, 2025 7:57 PM

बारसोई में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक

बारसोई. कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभा भवन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मंटू चंद्र दास ने की. बैठक का संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ हरिओम शरण ने किया. बैठक में प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजना के बारे में जानकारी दी गयी. जबकि समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विभाग के सभी उपस्थित अधिकारियों को सरकारी योजना का लाभ जन जन तक पहुंचने के लिए कार्य करने की बात कही. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम, समिति के उपाध्यक्ष तनवीर आलम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जिन्ना, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मलिक नोऐद इस्लाम, समिति के सदस्य विजय कुमार साह, सुदीप साहा, राजेंद्र ठाकुर, अब्दुल सहित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है