कोढ़ा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हुई तेज

कोढ़ा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हुई तेज

By RAJKISHOR K | August 25, 2025 7:21 PM

– 30 अगस्त को हाई स्कूल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा उर्फ बिट्टू सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य एजेंडा 30 अगस्त को कोढ़ा हाई स्कूल मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी रहा. सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शिरकत करेंगे. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया. नेताओं ने सम्मेलन की सफलता के लिए जी-जान से जुट जाने की अपील की. आयोजन कोढ़ा प्रखंड में एनडीए की शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मंच साबित होगा. जदयू विधानसभा प्रभारी नेता नीलू सिंह पटेल, प्रखंड महासचिव रविंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बादल मेहता, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत रजक, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड सचिव मुन्ना कुशवाहा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है