प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज, 800 से अधिक छात्र होंगे सम्मानित

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज, 800 से अधिक छात्र होंगे सम्मानित

By RAJKISHOR K | June 21, 2025 7:12 PM

कटिहार स्थानीय टाउन हॉल में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से वर्ष 2025 के 10 वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर प्रभात खबर परिवार की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बिहार बोर्ड, सीबीएसई व अन्य बोर्ड की 10 वीं व 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले करीब 800 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. शनिवार को प्रभात खबर की ओर से होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 कई विशिष्ट अतिथि।शिरकत करेंगे तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देकर उनका हौसला अफजाई करेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से प्रभात खबर की ओर से शहरी व सुदूर ग्रामीण इलाके के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहा है. अपनी सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर इस तरह के रचनात्मक आयोजन वर्षों से करती रही है. ऐसे आयोजन में कई संस्थान व प्रतिष्ठान का सहयोग भी प्रभात खबर को मिलता रहा है. छात्र-छात्राएं आज पूर्वाह्न 9.00 बजे तक ऑडिटोरियम पहुंचे प्रभात खबर मेधावी छात्र छात्राओं को पिछले कई वर्षों से सम्मानित करती रही है. जिला स्तर पर बड़े समारोह आयोजित कर ऐसे प्रतिभावान बच्चों को सम्मान दिया जाता है. इस बार भी शनिवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके के वैसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. जिन्होंने सीबीएसई, बिहार बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. अपने विद्यालय स्तर पर टॉपर रहा है. ऐसे छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया जायेगा. जिले के अमदाबाद, बलरामपुर, कुरसेला सहित अन्य सभी प्रखंडों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के विद्यालय के मेधावी बच्चों को यह सम्मान मिलेगा. भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े बच्चे देंगे अपनी सेवाएं प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में जिला भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र छात्राएं भी अपनी सेवाएं देंगे. प्रभात खबर के पहल पर संगठन के जिला सचिव संजय कुमार ने निर्देश दिया है. जिला सचिव ने प्रभात खबर के इस आयोजन को लेकर चर्चा की तथा संगठन से जुड़े छात्र छात्राओं को अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित किया है. भारत स्काउट गाइड से जुड़े छात्र छात्राएं टाउन हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में आने वाले अतिथियों का स्वागत करेंगे तथा अन्य जरूरी कार्यों में सहयोग करेंगे. संगठन से जुड़े राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रभात खबर के पहल पर संगठन ने भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है. प्रभात खबर आयोजन में इनका है सहयोग आयोजन में मुख्य स्पांसर जयमाला शिक्षा निकेतन है. जबकि को-स्पांसर्स में अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन, टियोमल वर्ल्ड स्कूल, न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल, कर्नल एकेडमी, एसबीपी विद्या विहार शामिल है. वहीं पार्टनर्स के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल व मेयर उषा देवी अग्रवाल, राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप व उनके प्रतिनिधि हिटलर कश्यप, शिवप्रकाश गाड़ोदिया, ज्ञानसागर पुस्तक भंडार, द्रोणा कैरियर इंस्टीट्यूट, गोपाल सोनी सन्स ज्वेलर्स, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी छाया तिवारी, बच्चा हॉस्पिटल, प्रतिभा शिक्षण संस्थान, होटल सन सिटी, प्रियंका इंटरप्राइजेज, बिहार माइक्रो कट, कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ख्वाजा शाहिद बीएड कॉलेज, गुरुकुल शिक्षा मंदिर संस्थान, आवर ऑन स्कूल, गैप डिफेंस स्कूल, मुस्कान फाउंडेशन, संगीता देवी, जीडी गोयनका, जीएस डेकोर, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, जेवियर्स ग्रैंड सिटी, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम, प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा व प्रधानाध्यापक नीरज नयन आनंद, नगर निगम स्वच्छता एवं सत्यनारायण शर्मा जनसुराज सहयोग कर रहे हैं. ★ कटिहार मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सुबह 10.00 बजे से होगा आयोजन ★ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे मेधावी छात्र- छात्राएं, मिलेगा मेडल व प्रमाणपत्र ★बिहार बोर्ड के लिए 75 और सीबीएसइ व आइसीएसइ के लिए 85 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है मानदंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है