फरार वारंटियों के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

कोढ़ा थाना क्षेत्र में बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा से विभिन्न अदालतों के आदेश पर पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ उनके घरों पर इश्तेहार चस्पाया है.

By RAJKISHOR K | April 1, 2025 7:14 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा से विभिन्न अदालतों के आदेश पर पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ उनके घरों पर इश्तेहार चस्पाया है. बक्सर जिले में न्यायिक दंडाधिकारी विष्णु प्रिया के निर्देश पर धर्मेंद्र यादव, पिता स्व गोबिंद यादव के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया. कैमूर जिले में एडीजे-8 की अदालत से जारी वारंट के आधार पर कुश कुमार उर्फ मुरा उर्फ सोहन, पिता सूरत यादव के घर पर भी पुलिस ने इश्तेहार तामिला किया. इसी तरह औरंगाबाद जिले में न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरभ के आदेश पर संबित यादव उर्फ राजू यादव, पिता रामतीरथ यादव के घर नोटिस चिपकाया गया. इसके अलावा, नवादा जिले में न्यायिक दंडाधिकारी निखिल कुमार की अदालत से जारी वारंट के तहत झिमी यादव, पिता प्रेम यादव के घर पर भी पुलिस ने इश्तेहार लगाया. पुलिस ने कहा कि यदि ये वारंटी जल्द से जल्द समर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत कुर्की-जब्ती और अन्य सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है