विधानसभा चुनाव: हरिशंकर नायक विद्यालय में पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ
विधानसभा चुनाव: हरिशंकर नायक विद्यालय में पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ
पहले दिन 607 ने किया मतदान- तीन नवंबर तक पोस्टल वैलेट से कर सकते है मतदान कटिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने दायित्व निर्वहन में शामिल व प्रतिनियुक्त कर्मियों यथा सेवा मतदाता, विशेष मतदाता, निर्वाचन कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी, नियंत्रण कक्ष कर्मी, सेक्टर, जोनल पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, ड्राईवर, कन्डक्टर, वाहन क्लीनर, व्यय लेखा अनुश्रवण टीम, हेल्पलाईन कर्मी, सफाई कर्मी आदि एवं अधिसूचित मतदाता सहित को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने की प्रक्रिया बुधवार को प्रारंभ हो गयी है. पहले दिन 607 कर्मियों ने बैलेट पेपर के जरिये निर्धारित प्रक्रिया के तहत मतदान किया है. उल्लेखनीय है कि इसके लिए जिला स्तर पर शहर के हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय परिसर में पोस्टल बैलेट पेपर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है. जिसमें मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मचारी तीन नवंबर तक पूर्वाह्न 09.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गयी. जिसमें कटिहार जिले के सात क्षेत्र के लिए सात अलग-अलग कांउटर बनाया गया है तथा कटिहार जिला से भिन्न जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक अतिरिक्त काउंटर बनाया गयाहै. जिसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर नम्बर 01, कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर संख्या 02, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर नम्बर 03, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर नम्बर-04, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर नम्बर-05 एवं बरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर नम्बर 06 बनाया गया है. इसके अलावा अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रहने वाले कर्मियों के लिए कांउटर नम्बर 07 बनाया गया है. जिसमें संबंधित क्षेत्रों के कर्मी हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय, कटिहार में पोस्टल बैलेट पेपर फैसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर संबंधित कांउटर में अपना मतदान कर सकते है. कटिहार जिला से भिन्न जिलों के प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए 30 व 31 अक्तूबर को पूर्वाह्न 09.00 बजे अपराह्न 5.00 बजे तक मतदान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पोस्टर बैलेट पेपर फैसिलिटेशन सेंटर के पर्यवेक्षण एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार तथा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं आवश्यक सेवा श्रेणी के मतदाताओं का फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कराने के लिए नोडल पदाधिकारी को दायित्व किया गया है. यह भी उल्लेखनीय है कि आगामी 11 नवंबर को द्वितीय चरण के तहत होने वाले विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के मार्गदशन में किया जा रहा है. साथ ही मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को भी मास्टर ट्रेनर के माध्य्म से प्रशिक्षित का कार्य अंतिम पड़ाव में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
