लकड़ी लदे जुगाड़ गाड़ी से पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

लकड़ी लदे जुगाड़ गाड़ी से पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 7:03 PM

कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनएच 31 पर रामपुर ग्वालटोली गांव के समीप जुगाड़ वाहन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जुगाड़ गाड़ी पर बाक्स के अंदर शराब रख कर उपर से लकड़ी का जलावन रखा हुआ था. तस्कर ने शराब को जुगाड़ गाड़ी पर लकड़ी के ढेर के अंदर बाक्स में छुपा रखा था. तस्करी के इस तरकीब को अपना कर तस्कर पुलिस को चकमा देकर गतंव्य की ओर आगे निकलने के फिराक में था. पुलिस ने गुप्त सूचना कार्रवाई कर तस्कर को धर दबोचा. कुरसेला थाना पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि जुगाड़ वाहन से विभिन्न ब्रांड के 616.790 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी चालक अजीत कुमार पिता किशुन यादव ग्राम राधानगर, थाना सजौर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी कार्य में प्रयोग में लाये गये जुगाड़ गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी अनुसार तस्कर शराब को भागलपुर के किसी स्थान पर ले जा रहा था. तस्करी के शराब के संबंध में पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी चालक से गहन पूछताछ किया. पुलिस ने तस्करी के बरामद शराब को लेकर थाना कांड संख्या में मामला अंकित कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद तस्कर चालक को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है